जुएं निकालने के लिए उपाय : लंबे घने बाल सबको पसंद होते हैं। लेकिन अगर बालों में जुएं पड़ जाए तो अपने बालों के सेहत पर असर पड़ता है। बालों में जुएं होना एक आम समस्या है। अगर सोचिए आप दूसरों के सामने लगातार अपने बालों को खुजाते रहेंगे तो कितनी शर्मिंदगी की बात है। उसने आपकी पर्सनैलिटी भी लोगों के सामने खराब बन जाती है। इतना ही नहीं हमारे बालों में जुए हो जाने से लोग आप से दूरी बना सकते हैं। क्योंकि यहां एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बालोमे हो सकता है। इन से छुटकारा पाना कठिन होता है। अगर आप बालों के जुए के लिए उपाय शुरू कर देते हैं तो धीरे-धीरे आपकी यह समस्या खत्म होने लगती है। जुए छोटे और बिना पंखों वाली परजीव कीड़ा होते हैं। जो बालों में रहते हैं।
जुएं और लीख यानि जो के अंडे को लिख कहते हैं। यह दोनों एक ही परिवार के हिस्से हैं । यह खून पी कर जिंदा रहते हैं।अगर कुछ घंटे तक खून ना पिए तो मर जाते हैं। इनके चलने की गति बहुत तेज होती है। इसे हम जब बालों में से निकालने के लिए जाते हैं तो हाथ से पकड़ में नहीं आते हैं। आमतौर से नुकसानदायक नहीं होते है लेकिन इन पर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह बालों में अंडा देना शुरू कर देते हैं। इन की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि निपटने के लिए काफी दिक्कत आते हैं। जुए खून चूसते हैं। जुए सिर में आप ही तेजी से फैलते हैं इसीलिए कुछ दिनों में इन्हें निकालना असंभव होता है। इसलिए समय से इनका उपचार शुरू कर देना फायदेमंद है। चलिए तो जानते है जुए होने के कारण लक्षण और उपाय।
जुए के लक्षण
जुए के वजह से बालों में खुजली होने लगती है। हालांकि जुए होना एक आम समस्या है। बार-बार सिर में खुजली आना जुए की समस्या होगी ऐसा नहीं है। जब बालों में जुएं हो जाते हैं तब शुरुआती में खुजली नहीं होती है लेकिन कुछ समय बाद अंडों के जुए हो जाते तब खुजली से हम परेशान हो सकते हैं। एक जू दिन में 7 से 10 अंडे दे सकते हैं। हम जल्दी ध्यान नहीं देंगे तो हमारे जुए का भंडार हो जाएगा।
जब अंडा फुटकर जुए बनती है जब वह बालों में चलने लगती है। जब हमें महसूस होता है कि हमारे बालो में कुछ चल रहा है। इस वजह से हमारे बालों खुजली होती है। इनका जल्दी से उपाय करिए क्योंकि जुए खून चूसते है।
जुएं होने के कारण
- जिस व्यक्ति के बालों में जुए हुए होंगे उस व्यक्ति का तकिया, तावेल बिस्तर का इस्तेमाल करने से हमारे बालों में भी जुए हो सकते हैं।
- हम हमारे बालों के अच्छे से सफाई नहीं करते होंगे तो जुए होने की संभावना होती है।
- अगर बालों में डैंड्रफ होगा और बाल ज्यादा ऑइली होगे उसे से भी जुए हो सकते हैं।
- जुए पिडीत जानवरों से भी हो सकते हैं।
- पीड़ित व्यक्ति के कपड़े जैसे की टोपी हेयर बैंड यूज करने से साथ में उसी व्यक्ति का कंगी इस्तेमाल करने से आपके सिर में जो एक ही समस्या हो सकते हैं।
- बाल धोने के बाद बालों को अच्छे से ड्राइ नहीं किया जाए तो उसे मैं भी जूए हो सकते हैं। अगर गर्मी के वजह से बालों में हमेशा पसीना आता होगा इसके वजह से जुए होने की संभावना होती है। इतना ही नहीं अगर हम कहीं बाहर जाते हैं तो बाहर के धूल प्रदूषण हमारे बालों में बैठते इस वजह से जुए हो जाते हैं इसके लिए बाहर जाते टाइम हमेशा बालों को ढक कर जाइए।
बालों में से जुएं निकालने के लिए उपाय
• नींबू का इस्तेमाल
नींबू में अम्लीय गुण होने से जूए को खत्म करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह आपके बालों से डैंड्रफ भी निकलता है। जूए हो ना डैंड्रफ भी एक अहम वजह होती है। नींबू लगाने से आपको बालों को कुछ भी नुकसान नहीं होता है। जूए सिर में होने से काफी ज्यादा परेशानी होती है। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नींबू बहुत उपयोगी माना जाता है।
• अदरक का इस्तेमाल
एक चम्मच अदरक का पेस्ट बना लीजिए। उसमें दो चम्मच नींबू का रस डालें। उसे अच्छे से मिक्स करके अपने बालों में लगा लीजिए। आधे घंटे के बाद गुनगुने पानी से बाल धो लीजिए। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से जूए से छुटकारा पाओगे।
• जुए निकालने वाली कंगी
जुए निकालने वाली कंगी हमारे रोजाना वाली कंगी से अलग होती है। जुए निकालने वाली कंगी में पतले दांतों की रहती है। गीले बालों में जुए निकालने वाली कंगी से बालों को ऊपर से नीचे तक दो बार ऐसा प्रयोग कीजिए। रोजाना ऐसा करने से धीरे-धीरे जूए कम हो जाएगी।
• जुएं निकालने के लिए उपाय हैं जैतून का तेल
रात को सोने से पहले जैतून का तेल अपने बालों पर लगा लीजिए। सुबह बाल धो लीजिए और गीले बालों में ही इतने दांत वाली कंगी से बाल सुलझाइए। इसका प्रयोग करने से जुएं और अंडे दोनों खत्म हो जाएगी।
• नीम के पत्ते का इस्तेमाल
नीम के पत्ते पानी में उबाल लीजिए यह पानी से अपने बाल धो लीजिए। नहीं तो नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगा लीजिए सुखा होने के बाद गुनगुने पानी से अपने बाल धो लीजिए इससे भी जूए को खत्म होने के लिए मदद होगी।
• जुएं निकालने के लिए उपाय हैं प्याज
प्याज का रस निकालिए उस रस को अपने बालों को लगा लीजिए। उसे 3 से 4 घंटे रहने दीजिए। इसके बाद अपने बालों को धो लीजिए। हफ्ते में दो बार करने से जुए और जुए के अंडे कम हो जाएंगे।
• अगर यह उपाय करने से जूए कम नहीं हो रही है तो मेडिकल में शैंपू भी मिलता है आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर बच्चों के बालों में जो जूए नहीं तो अंडे दिख रहे हैं तो आप उनके लिए मेडिकल से मेडीलाईस आईल ले कर आइए। यह सभी मेडिकल में मिल सकता है। तकरीबन इसका प्राइस 40 से 45 तक इतना होता है। बच्चे के पहले बाल धो लीजिए बाद में इस ऑयल को उनके सिर के जोड़ों पर लगाइए। 10 या 15 मिनट में ही आपको जुएं बाहर निकलते हूए दिखेंगे। बाद में गुनगुने पानी से उनके बाल धो लीजिए। गीले बालों पर ही छोटे पतले वाले दांतो कंगी से बाल साफ कीजिए। इसमें से जूए के अंडे फौरन निकल आएंगे। इससे दो या तीन बार लगाने से ही बच्चों के बालों से जूए से छुटकारा हो जाएगा।
जुए की समस्या में डॉक्टर के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है। घरेलू उपाय नहीं तो मेडिकल में मिलने वाले शैंपू से ही उनसे छुटकारा मिल जाता है। लेकिन हमें ऐसा लगे कि हमारे बालों में जुए हो गए हैं तो उनका इलाज जल्दी से जल्दी करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : डैंड्रफ के लिए घरेलू उपचार(Home Remedies for Dandruff)