ज्यादा पैन किलर के नुकसान,जब शरीर मे छोटी-छोटी तकलीफ होने लगती है तो लोग पेन किलर खाना पसंद करते हैं। सिर दर्द, पैर दर्द बुखार जल्दी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग बिना सोचे पेन किलर ले लेते हैं। सबको पता रहता है कि ज्यादा दवाई खाने से साइड इफेक्ट हो सकता है लेकिन सभी लोग गलती करते हैं।पेन किलर भले थोड़ी देर के लिए आप की तकलीफ दूर कर सकते हैं लेकिन शरीर में दूसरी बीमारियों का कारण बन जाती हैं।इनकी वजह से शरीर के अंगों पर भी असर होता है
पेनकीलर ऐसी एक दवाई है जिसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। आमतौर से यह हर घर घर में मिलती है लेकिन इसका अधिक सेवन करने से एलर्जी हो सकती है। और साथ में लिवर डैमेज होने का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए कृपया करें लगातार पेन किलर का ज्यादा यूज ना करें ज्यादा तकलीफ हो तो डॉक्टर से सलाह ले।
आप जो भी दवाई लेते हो आपके खुन में मिल जाती है और किडनी से फिल्टर होने के बाद यह शरीर के बाहर निकलती है। जिससे किडनी को भी नुकसान हो सकता है। रिसर्च में पता चला है कि 20 प्रतिशत लोगों को पेन किलर ज्यादा खाने से किडनी फेलियर की दिक्कत होती है। पेन किलर डिप्रेशन बढा सकता है।
हम डॉक्टर को दिखाए बिना अपने मन से या मेडिकल मे पूछकर दवाई खा लेते हैं। सिर दर्द, बुखार, बदन दर्द उल्टी जैसा लगना इन सबके लिए मार्केट में पेन किलर और एंटीबायोटिक बीक रहे हैं और लोग भी इनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे है। शरीर में ऐसे दिखने वाले लक्षण जो किसी बड़ी बीमारी के संकेत नहीं होते हैं फिर भी किसी तरह का छोटा-मोटा दर्द हो तो उनको दूर करने के लिए हम पेन किलर खाते हैं। लेकिन उन से होने वाले नुकसान हमें पता नहीं होते हैं।
• अपनें मन से पेन किलर खाना है,हानिकारक
अब तो छोटे-मोटे दर्द होने लगते हैं तो आजकल लोगों को टैबलेट्स के नाम भी पता है। मेडिकल में जाकर डायरेक्टली टेबलेट का नाम बताते हैं। फिर मेडिकल वाले उनके हिसाब से टेबलेट दे देते हैं। मरीज तो टेबलेट यूज करने से ठीक भी हो जाता है,लेकिन ऐसा करने से शरीर को बहुत हानिकारक है। डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है,कितना डोस कितनी मात्रा में लेना है,डॉक्टर अच्छी तरह से समझा देते हैं। हमें दर्द होने वाला प्रभाव अगर कम होगा तो उसके हिसाब से सुझाव देते हैं। कृपया करें को डॉक्टर बनने की कोशिश ना करें,हमारे मन से दवाई हम लेते हैं,तो यह समस्या बहुत गंभीर हो सकते हैं कई बार तो जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।
• ज्यादा पैन किलर से,हो सकते हैं यह नुकसान(Side Effects of Painkiller)
• हाई बीपी की समस्या बढ़ सकती है
पेनकिलर ज्यादा यूज करने से,हाई बीपी की समस्या बढ़ सकती है,लंग्स प्रॉब्लम्स, अस्थमा, हाई बीपी,थायराइड प्रॉब्लम यह सारी बीमारिया होने की सम्भावना हो सकती है।
• ज्यादा पैन किलर के नुकसान,कब्ज की दिक्कत
ज्यादा पेन किलर का सेवन किया जाए तो कब्ज की दिक्कत आ सकती है। अगर स्ट्रांग पेन किलर हो तो उसे आपको एसिडिटी भी हो सकती हैं। और हम डॉक्टर की सलाह लेते हैं,वो एंटासिड या लैक्सेटिव देते हैं,ताकि एसिडिटी व कब्ज की समस्या ना हो।
• अल्सर का खतरा बढ़ सकता है
जब बुखार होता है तब पैनकिलर भी यूज किया जाता है। इससे ज्यादा यूज करने से एसिडिटी और पेट में अल्सर की समस्या बन जातीं है। अगर स्थिति गंभीर हो जाए तो खून की उल्टी भी हो सकती हैं। इसलिए कृपया करें डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि डॉक्टर आपके बुखार का वजह जानेंगे इसके अलावा आप का बुखार 100 डिग्री के ऊपर भी हो तो खून जाँच कर उसके हिसाब से दवा देंगे।
• कफ सिरप से नजर कम हो सकती हैं
कफ सिरप में एंटीहिस टैमिन्स होती है जिनसे खांसी, नाक बेहना , छिंक आना इससे राहत मिलती है। लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से बहुत नींद आने लगती है। इससे शरीर भी सुस्त हो जाता है। कफ सिरप से नजर कमजोर हो सकती है और वजन भी कम हो सकता है। वैसे तो कोल्ड और कफ के लिए घर के ही उपाय करें जैसे कि स्टीम लेना, हल्दी वाला दूध पीना, हॉट सूप, विटामिन सी के फल खाना आदि कर सकते हैं।
• पेन किलर से डिप्रेशन का खतरा
पेन किलर के ज्यादा सेवन से डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए पेन किलर का ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल ना करें।
• गर्भवती महिला को गर्भपात का डर
गर्भवती महिला को पेन किलर का सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान पेन किलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो गर्भपात होने की संभावना है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को पेन किलर से बचाना चाहिए।
• ज्यादा पैन किलर के नुकसान,ब्लड प्रेशर होने का खतरा
बार-बार पेन किलर लेने से हमको आदत हो जाती हैं। छोटी सी छोटी समस्या होने पर भी हम पेन किलर का यूज करने लगते हैं। इससे खून पतला हो जाता है और इसे ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है।
• ज्यादा पैन किलर के नुकसान,लीवर को नुकसान
पेन किलर दवाइयों का लीवर को भी खतरा हो सकता है। पेन किलर में एसिटामिनोफेन की मात्रा ज्यादा होती हैं इसके वजह से लिवर डैमेज हो सकता है।
• ध्यान में रखिए
1- बीपी डायबिटीज किडनी के मरीज डॉक्टर की सलाह से ही पेनकिलर लीजिए। डॉक्टर के बिना पूछे पेन किलर का इस्तेमाल ना करें।
2- कभी भी खाली पेट पेन किलर का सेवन ना करें। ऐसा करने पर किडनी लिवर और पेट को नुकसान हो सकता हैं।
3- प्रेगनेंसी के दौरान पेन किलर का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। इस दौरान पेरासिटामोल का लेना सुरक्षित हो सकता है।
4- कभी कबार पेन किलर लेने से पेट में दर्द होता है इसी दौरान अगले टाइम से जो पेन किलर लिया है वह पेन किलर ना लीजिए।
5- आप जो भी पेन किलर ले रहे हैं उसके पहले साइड इफेक्ट को जान लीजिए। उसकी सारी जानकारी दवा के बैक साइड के रैपर पर नहीं तो बोतल के ऊपर लिखी होती है।
6- खाली पेट पेन किलर लेने से शरीर में गैस्ट्रिक और एसिडिटी बढ़ जाती है।
7- अल्कोहल और पेंट कलर का कॉन्बिनेशन आप को हार्ट अटैक तक पहुंचा सकता है।
8- आप दवा पीने के टाइम दो घुंट पानी पीते हैं। दवा लेने के बाद शरीर में पानी की कमी करता ना हो उसका ध्यान रखिए। पानी कम हो जाने से हमारा मुंह बार-बार ड्राई हो जाता है।
9- टेबलेट को तोड़ कर या पीस कर खासतौर से बच्चों को ना दीजिए। ऐसे करने से और टेबलेट शरीर में जल्दी से घुल जाता है और कई बार इसका प्रभाव हमारा शरीर झेल नहीं पाता है। इस वजह से वह ओवरडोज का काम करता है।
पेन किलर हमारी आदत मत बनाइए नहीं तो दर्द कम करने के लिए दर्द ही हमारा दर्द बन जाएगा। छोटी मोटी दिक्कत हो तो घरेलू उपाय अपनाए।अगर उसे से राहत नहीं मिल रही है तो डॉक्टर को दिखाइए।