कान के दर्द से परेशान आजमायें यह घरेलू उपाय

कान दर्द के उपाय,कान में दर्द कहीं भी और कभी भी हो सकता है। कान दर्द होना एक आम समस्या है।सामान्य रूप से कान में दर्द किसी संक्रमण या जुकाम के कारण होता है। बैक्टीरिया इन्फेक्शन से लेकर कान में फोड़ा आना नहीं तो दातों का दर्द भी कान का दर्द होने लगता है। इयर ड्रम पर जमा हुआ वैक्स कान दर्द का कारण हो सकता है। कान के भीतर गंदगी जमा होना। सुजान या संक्रमण की समस्या में भी कान दर्द होने लगता है। कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो बहुत असहनीय  हो जाता है। कभी-कभी कान में दर्द होने से सुनाई देने में भी दिक्कत आती है। कुछ लोगों से कान मे से तो तरल पदार्थ भी निकलना शुरू हो जाता है। कान के दर्द की वजह से बुखार आना, रुक रुक कर सुनाई देना, सोने में दिक्कत, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिर दर्द ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं। अगर आपको दांत दर्द मसूड़ों का दर्द है तो इसके वजह से भी कान में दर्द होने लगता है।कारण कौन सा भी हो लेकिन हम तुरंत डॉक्टर के पास तो नहीं जा सकते हैं इसके पहले कान में इतना दर्द होने लगता है कि वह बर्दाश्त के बाहर हो जाता है। इसके लिए हम कुछ घरेलू उपाय आपको बताएंगे। कान दर्द की शिकायत कहीं बार काफी तकलीफ दायक साबित होती हैं।

सामान्य तौर पर कान दर्द का कारण संक्रमण बैक्टीरिया वायरस भी होता है। कई बार तो कान दर्द के साथ बुखार, उल्टी और चक्कर आना लक्षण दिखाई देते हैं। ठंडी के मौसम में कान दर्द की समस्या आम बन जाते हैं। क्योंकि ठंडी के मौसम में जुकाम लंबी देर तक रह सकता है। जुकाम के कारण नाक से कान तक आने वाले युस्टेकियम ट्यूब को काफी दर्द होने लगता है। उसके सही काम नहीं करने पर संक्रमण बढ़ता जाता है। और सूजन की समस्या आने लगती हैं। धीरे-धीरे कान का इंफेक्शन हो जाता है और दर्द शुरू होने लगता है। अगर ज्यादा दिनों तक कफ बाहर नहीं निकले तो कान में दर्द शुरू होने लगता है।कान में दर्द होना कहीं बार सामान्य नहीं होता है। जब कान का दर्द होता है काफी परेशानी से सामना करना पड़ता है। जब आपका कान दर्द बढ़ता ही जा रहा है तो कृपया करें डॉक्टर के पास अवश्य जाइए।

See also  नींबू देगा आपको इन 10 बीमारियों से निजात,जानिए नींबू पानी के फायदे

Table of Contents

• कान दर्द के कारण(Causes of Ear Pain)

  • सर्दी और जुकाम यदि ज्यादा दिनों तक बना रहे तो कान में दर्द होने लगता है।
  • कान में पानी जाने की वजह से नहीं तो वैक्स जमा होने से भी कान में दर्द होने लगता है।
  • कहीं बाहर नहाते समय शैंपू नहीं तो साबुन कान में ही रह जाता है इसके कारण कान में दर्द होने लगता है।
  • कान के पर्दे को फटना, कानों के परदे में छेद होना इनके कारण कान दर्द होने लगता है।
  • किसी  किसी को तो आदत होती बारीक चीजों से काम खुजलाने की जैसे की पेन, सेफ्टी पिन इनकी वजह से भी कान दर्द होने लगता है।
  • बहुत तेज ध्वनि सुनने ने से भी कान का दर्द होने लगता है।
  • दांत में बैक्टीरियल इनफेक्शन होने से नहीं तो दांतों में कैविटी या संक्रमण से कान दर्द होने लगता है।
  • कान में फुंसी होना नहीं तो कान में अचानक से कीड़ा चला जाना इसके वजह से कान दर्द होने लगता है।
See also  दांत के दर्द के लिए घरेलू उपाय(Home Remedies for Teeth Pain)

• कान दर्द से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय(Home Remedies for Ear Pain)

• मेथी के दाने कान दर्द के लिए लाभदायक

मेथी के दाने को पीस लीजिए। उसमें थोड़ा सा गाय का दूध मिलाकर कुछ बूंदें कान में डाले। किसी संक्रमण के कारण कान दर्द हो रहा है तो इससे छुटकारा मिलेगा।जानिए,मेथी खाने से होने वाले फायदे(Benifits of Methi)

• बेल की जड़ें कान दर्द के लिए लाभदायक

बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल मैं डूबा कर उसे जला दें। अब इसमें से तेल निकलना शुरू हो जाएगा वह तेल सीधे कान में डालिए। इस उपाय से संक्रमण भी दूर होगा और कान का दर्द भी भाग जाएगा।

• नीम के पत्ते कान दर्द के लिए लाभदायक

निम में  एसे गुण पाए जाते हैं जो संक्रमण खत्म करके दर्द से भी छुटकारा देता है।नीम की पत्तियों अच्छे से धो लीजिए । नीम की पत्तियां पीसकर उसमें से रस निकालें। रस के कुछ  बूंदें कान में डालिए। इससे कान दर्द दूर होने के लिए मदद होगी।नीम के पत्ते का उपयोग और फायदे(Benefits of Neem)

• तुलसी के पत्ते कान दर्द के लिए लाभदायक

तुलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं।तुलसी के पत्ते को अच्छे से धो लीजिए उसे पीसकर रस निकाले। अब यह रस ड्रॉपर की मदद से दो या तीन बुंदे कान में डालिए। 2 दिन में ही कान का दर्द चला जाएगा।

See also  बंद नाक से परेशान तो आजमा कर देखें यह आसान से 7 असरदार घरेलू उपाय।

• जैतून का तेल कान दर्द के लिए लाभदायक 

जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल गुनगुना गर्म कीजिए। दो से तीन बुंदे कान में डालीए ऐसा करने से भी आपके कान दर्द को आराम मिलेगा।

• अदरक का रस कान दर्द के लिए लाभदायक

अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं । जो कान दर्द कम करने के लिए मदद करता है।अदरक का रस निकाल कर दो से तीन बुंदे कान में डालिए। आप चाहे तो अदरक के पीसकर जैतून के तेल में मिलाईए। अब इसे छान  कर दो से तीन बूंदे कान में डालें। इससे भी आपके कान दर्द को राहत मिलेगी।

• लहसुन कान दर्द के लिए लाभदायक

लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो संक्रमण दूर करने के लिए मदद करता है। कच्चे लहसुन की कुछ कलिया आप चबा सकते हैं। अगर आपको ऐसा नहीं करना है तो लहसुन की पांच से छह कली ले लीजिए। अभी इसे सरसों के तेल में गुनगुना गर्म कीजिए। इस तेल को कान में दो से तीन बुंदे डालीए। ये उपाय करने से आपके कान दर्द को छुटकारा मिलेगा।

ऊपर दिए गए उपाय के बावजूद भी आपको कान में दर्द हो रहा है तो डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए। क्योंकि आपके कान के पर्दे को फटना नहीं तो परदे के छेद होना ऐसे भी प्रॉब्लम हो सकते हैं। अगर आपके कान में से कुछ पानी जैसा निकल रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाइए।

Spread the love

Leave a Comment